26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: दरवेश यादव हत्याकांड के आरोपियों को क्लीन चिट, पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट

पुलिस ने पांच महीने की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 06, 2019

आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की प्रथम महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच महीने की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। बड़ी बात ये है कि इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में नामजद आरोपियों की कोई भूमिका नहीं पाई गई। पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि अभी दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - सुसाइड नोट में लिखा ससुराल से मिला बहुत प्यार मिला और यमुना के पुल से हो गई लापता, हैरान करने वाली है ये कहानी


ये थे नामजद
दरवेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष बाबू शर्मा के अलावा उनकी पत्नी वंदना, अधिवक्ता विनीत गुलेचा को नामजद किया गया था। बतर दें कि दीवानी कचहरी में 12 जून की दोपहर अधिवक्ता अरविंद मिश्रा के चैंबर में ये पूरी घटना हुई। मनीष बाबू शर्मा ने दरवेश की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली थी। बाद में इलाज के दौरान दिल्ली में मनीष की भी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें - यमुना एक्सप्रेस वे पर दोड़ते समय जलने लगे बस के पहिये, आग की लपटों को देख यात्रियों में मची चीख पुकार

10 गवाहों के दर्ज हुए बयान
पुलिस ने बताया कि मौके पर दस लोग मौजूद थे। इनमें इंस्पेक्टर सतीश यादव और दरवेश के रिश्तेदार भी शामिल हैं। सभी के बयान दर्ज किए गए। इनके आधार पर पाया गया कि दरवेश और मनीष के बीच विवाद था। मनीष की मौत हो चुकी है। इस कारण फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।

ये भी पढ़ें - राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अधिकारियों ने जारी किये ये निर्देश

दो माह में आएगी फोरेंसिक रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार मनीष बाबू की लाइसेंसी रिवाल्वर, उसके मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट के लिए कई बार रिमाइंडर भेजे गए, वहां से बताया गया कि मोबाइल की जांच में अभी दो महीने लग सकते हैं।