29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#DebateInCollege : युवाओं सिर चढ़कर बोलता है Tik Tok का जादू

Tik Tok video का जादू आज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। पत्रिका टीम ने इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के छात्रो से बात की और इस पर उनकी राय जानने की कोशिश की|

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 03, 2019

Debate in college

Debate in college

आगरा।Tik Tok video का जादू आज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा वीडियो बनाकर इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर रहे हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग इन्हें देख भी रहे हैं। पत्रिका टीम ने बात की इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के एमफिल स्टूडेंट से। उनकी Tik Tok को लेकर राय क्या है, तो प्रतिक्रिया भी कुछ अलग अलग मिलीं। कुल मिलाकर Tik Tok एक बहस का मुद्दा बन गया। कुछ स्टूडेंट इसके फेवर में थे, तो बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट थे, जो इसे टोटल वेस्ट ऑफ टाइम बता रहे थे।

ये बोले स्टूडेंट
छात्रा शिखा ने बताया कि Tik Tok उन युवाओं के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई मंच नहीं मिल रहा है। टिक टॉक में ऐसा नहीं है कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा, जिसमें प्रतिभा और हुनर है, उसे मौका मिलेगा। बहुत से ऐसे उदाहरण भी हैं, जिनमें ऐसे मंच से प्रतिभाओं ने अच्छा मंच पाया है। इशिका ने बताया कि समय की बर्बादी है। ऐसी एक्टिविटी भी होती हैं, जो नहीं होनी चाहिए। इशिता ने बताया कि ये सिर्फ इंट्रेस्ट की बात है। विनीता ने बताया कि ये प्रतिभा प्रदर्शन का एक शानदार मंच है और आजकल तो ऐसे वीडियो भी आ रहे हैंं, जिनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। इंग्लिश स्पीकिंग के वीडियो काफी पसंद आते हैं। इसके साथ ही ये अच्छा माध्यम भी है पैसे कमाने का। हरेन्द्र ने बताया कि इन वीडियो में रोज कुछ नया नहीं आता है, बार बार रिपीटेशन होता है। इन वीडियो से पैसे वही कमा सकता है, जिसमें हुनर है, लेकिन यहां तो कॉपीराइट की भरमार है। अर्जुन कुमार ने बताया कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में यदि सुप्रीम कोर्ट को Tik Tok पर प्रतिबंध लगाना पड़ रहा है, तो कोई न कोई तो बड़ा कारण है ही।

Story Loader