
Defence minister Subhash bhamre
आगरा। छावनी क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से तैयार हुए अस्पताल का आज रक्षा राज्य मंत्री सुभाश भामरे ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे खुद एक डॉक्टर हैं, इस हिसाब से ये बेहद ही शानदार अस्पताल है।
गर्व है देश के सैनिकों पर
उन्होंने कहा कि 25 साल पहले दुश्मनों से कैसे लड़ा जाता है ऐसी ट्रेनिंग आगरा में जवानों को दी जाती थी। बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। वह भी एक आम आदमी जैसे हैं, जो हमारी चिंता करते हैं, घर की परेशानी उनकी भी रहती है, लेकिन किसी बात की परवाह न करते हुए देश रक्षा के लिए जुटे रहते हैं। हमें गर्व है अपने देश के सिपाहियों पर और सरकार पर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है, हर अच्छा आरोग्य। अच्छी हेल्थ वरदान होता है और अधिनियम 206 के तहत छावनी परिषद में इन लोगों का अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है और मुझे प्रसन्नता हो रही है कि परिषद के अधिकारियों से डॉक्टर से इलाज अच्छा दिख रहा है।
ये बोले सुभाश भामरे
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दरवाजे पर मत्था टेकते बोला था, कि मैं प्रधानमंत्री नहीं मैं प्रधान सेवक हूं और इस देश को समृद्ध बनाने के लिए इस देश को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य देना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने कई योजनाएं चलाईं। यदि किसी के घर में कैंसर का ऑपरेशन सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की। अंत में उन्होंने सभी डॉक्टर्स को शुभकामना देते हुए कहा कि आप के माध्यम से गरीब मरीजों की सेवा हो आप के माध्यम से अच्छा इलाज हो और इस अस्पताल का नाम आगरा शहर में आगरा डिस्ट्रिक्ट में और इस परिसर में एक अस्पताल के नाम से उम्र एक रोल मॉडल के नाम से अस्पताल लोगों के सामने आए।
Published on:
24 Apr 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
