आगरा

आगरा और मथुरा को 484 करोड़ की सौगात, डिप्टी सीएम ने किया 395 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

— आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस से किया सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, काफी संख्या में मौजूद रहे भाजपाई।

less than 1 minute read
Jun 16, 2021
आगरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कोरोना की लहर कम होने के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ताजनगरी में शिरकत की। उन्होंने 484 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। उन्होंने शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें—

बारिश के बाद शुरू होगा काम
आगरा के सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 484 करोड़ से आगरा और मथुरा की 395 सड़क बनाई जाएंगी। बारिश के बाद 5 किमी. तक लंबी या धार्मिक और पर्यटन स्थल को जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को 3 मीटर से 5 मीटर चौड़ा करने और 250 से अधिक गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने वाली 5 हजार सड़कों को ढाई हजार करोड़ की लागत से बनवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चे, राष्ट्रीय या अंतर्राष्टीय पदक लाने वाले, बलिदान होने वाले शहीदों के नाम पर सड़कों के नाम रखे जाएंगे। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा सरकार में है। इसलिए जो भी कार्यकर्ता किसी अधिकारी के पास काम लेकर जाए वह जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने चार साल में इतना काम करा दिया जितना विरोधी 15 साल में भी नहीं करा सके। चार साल में हुए विकास कार्यो की हम किताब छपवा रहे हैं।

Published on:
16 Jun 2021 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर