scriptयूपी के इस शहर को मिलने जा रहा सबसे बड़ा तोहफा, 2.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार | Discussion for up Defense Industrial Corridor in Agra | Patrika News

यूपी के इस शहर को मिलने जा रहा सबसे बड़ा तोहफा, 2.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

locationआगराPublished: May 07, 2018 07:07:55 pm

आगरा में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की होगी स्थापना, अधिकारी एवं निवेशक 8 मई को करेंगे मंथन।

Defense Industrial Corridor

Defense Industrial Corridor

आगरा। उत्तर प्रदेश के छह जिलों में डिफेन्स प्रोडक्शन कॉरिडोर की स्थापना के लिये रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग तथा उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारी, आगरा , लखनऊ तथा कानपुर में संभावित निवेशकों के साथ सवांद करेंगे। इसी सन्दर्भ में एक कार्यक्रम 8 मई को होटल क्लार्क शिराज में होने जा रहा है, जो इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रक्षा उत्पादन विभाग तथा उद्योग बन्धु द्वारा आयोजित है। इन्वेस्टर समिट में यह सबसे बड़ा निवेश सरकार द्वारा घोषित किया गया था। इस कोरीडोर को यूपी के छह जिलों में करीब 3,000 हैक्टेयर जमीन को कवर करने की योजना हैं जिसमें लगभग 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
ये दी जानकारी
आईआईए, आगरा के मण्डलाध्यक्ष अमर मित्तल ने बताया कि आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, DRDO, OFB, HAL, BEMY, तथा BEL के अधिकारी सम्बोधित करेंगे। इस बैठक में मुख्य अतिथि अनूप चंद पाण्डे, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के आयुक्त, विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी CFO, UPIDA, संतोश कुमार यादव,ED उद्योग बन्धु तथा स्पेशल सैकेट्री अंकित अग्रवाल रहेंगे। ग्रुप कैप्टन सीएस चावला द्वारा प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा।
लखनऊ में संवादवार्ता
इसी क्रम में 9 मार्च की लखनऊ में संवादवार्ता आयोजित की जा रही है। जिसमें उद्योग मंत्री सतीश महाना तथा रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे सम्बोधित करेंगे। इस संवादवार्ता में कोरीडोर को स्थापित करने की सरकारी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा दीर्घकालिक कार्य योजना की जानकारी दी जाएगी। निवेशकों को इस डिफेंस कॉरिडोर के तहत मिलने वाली सुविधाओं तथा आधार भूत इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
फरवरी में सम्मेलन
इस वर्ष फरवरी में लखनऊ में आयोजित निवेशकों के शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की घोषणा की गयी थी। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि शिखर सम्मेलन में एक महीने पहले दूसरी अवधारणा बनायी गयी थी तथा उत्तर प्रदेश के साथ तमिलनाडु में इस कोरीडोर की स्थापना की जाएगी। यह कोरीडोर बुंदेलखण्ड सहित यूपी के छह जिलों में स्थापित किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 20,000 करोड़ का निवेश किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो