18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें, क्यों कांग्रेस की बैठक में छाया रहा वरुण गांधी का नाम

यूपी कांग्रेस में इन दिनों राहुल गांधी की बजाय वरुण गांधी को लेकर चर्चा हो रही है। इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jun 17, 2016

bjp banned varun gandhi

bjp banned varun gandhi

आगरा।
राजधानी लखनऊ में हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेसियों की जुबान पर प्रियंका गांधी और वरुण गांधी का नाम छाया रहा। बैठक के दौरान इन दोनों चेहरों पर जमकर चर्चा हुई। यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेसियों को इशारों ही इशारों में बताया कि प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, तो वहीं वरुण गांधी को परिवार से मिलाने की गुफ्तगू भी पार्टी नेताओं के बीच चली।


तो क्या इसलिए कांग्रेस घोषित नहीं कर रही सीएम

यूपी में सीएम पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस के नेता कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि वरुण गांधी को भगवा खेमे से कांग्रेस में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। चर्चा यह भी हो रही है कि यदि वरुण गांधी यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले कांग्रेस का दामन थाम लेत हैं, तो वरुण गांधी को यूपी का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। कांग्रेसियों का मानना है कि गांधी परिवार की इन संतानों में अटूट प्रेम है तो थोड़ा सा मनभेद है, जो यदि साफ हो गया तो गांधी परिवार पूरी तरह एक हो जाएगा।


दो दिन में घोषित होंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष

बैठक में यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा दो दिन के अंदर हो जाएगी। सब कुछ फाइनल हो गया है। बस यूपी अध्यक्ष के लिए अंतिम मुहर लगना बाकी है। इस बैठक में रीता बहुगुणा जोशी, श्रीप्रकाश जायसवाल,पीएल पुनिया के साथ प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य और यूपी के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें

image