यूपी में सीएम पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस के नेता कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि वरुण गांधी को भगवा खेमे से कांग्रेस में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। चर्चा यह भी हो रही है कि यदि वरुण गांधी यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले कांग्रेस का दामन थाम लेत हैं, तो वरुण गांधी को यूपी का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। कांग्रेसियों का मानना है कि गांधी परिवार की इन संतानों में अटूट प्रेम है तो थोड़ा सा मनभेद है, जो यदि साफ हो गया तो गांधी परिवार पूरी तरह एक हो जाएगा।