आगरा। सलमान की फिल्म नाम को लेकर विवादों में है। हिंदू संगठनों ने सलमान खान की फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई है। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी गोविंद पाराशर ने चेतावनी दी है कि नवरात्रि हिंदुओं का पवित्र त्योहार है। पवित्र नवरात्रि से सलमान खान ने खिलवाड़ किया है। नवरात्रि को अपनी फिल्म का नाम लव रात्रि दिया है जो नवरात्रि में रिलीज होगी। ये हिंदु के लिए अपमान है। इसलिए इस फिल्म का विरोध किया जाएगा। भगवान टॉकीज पर गुरुवार को हिंदू संगठनों द्वारा इस फिल्म के रिजीज को रोकने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा और सलमान खान का पोस्टर जलाया जाएगा। गोविंद पाराशर ने चेतावनी दी है कि यदि ये फिल्म रिलीज हुई तो पर्दे जला दिए जाएंगे। सलमान खान की कोई भी फिल्म आगरा के सिनेमाघरों में नहीं चलने दी जाएगी। हिंदू संस्कृति में नवरात्रि का बहुत महत्व होता है और जानबूझकर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है।