10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शब-ए बरात के लेकर शुरू हुई खास तैयारियां, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

शब-ए बरात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बैठक की।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 28, 2018

 Shab-E-Barat

Shab-E-Barat

आगरा। शब-ए बरात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शब-ए बरात से पूर्व पानी, बिजली, सफाई आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली जायें, जिससे शब-ए बरात के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यहां हुई बैठक
यह निर्देश जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कलक्ट्रेट सभा कक्ष में शब-ए बरात की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक में दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक को निर्देश दिए कि 01 मई की रात को शाम 8ः00 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक किसी भी हालत में एमजी रोड पर व चिन्हित स्थानों पर भारी वाहनोें का आवागमन नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शब-ए बरात से पूर्व ही अपने क्षेत्र में पड़ने वाले कब्रिस्तानों का निरीक्षण कर लें, साथ ही बिजली के तार, सफाई व पानी व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण कर लें।

निगम भी रहे तैयारी
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों, पुलिस एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जानवर (सूअर) आदि को बन्द रखें। उन्होंने सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक जसवन्त सिंह को निर्देश दिए कि व्यवस्था बनाये जाने के लिए सिविल डिफेन्स के व्यक्तियों को भी लगाया जाए। बैठक में डॉ. शिराज कुरैशी, हाजी जमील उद्दीन, मो. शरीफ काले, हाजी असलम कुरैशी, जियाउद्दीन, समी आगाई, सै. इरफान सलीम, अदनान आदि ने मस्जिदों के आस-पास सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।

ये बोले एसएसपी
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दो पहिया वाहनों पर व्यक्ति हेलमेट लगायें एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केपी सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुपम, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ जल निगम, टोरंट, नगर निगम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।