
Rainwater Harvesting
आगरा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा रेन वाटर हार्वेस्ट के लिए जो धनराशि जमा कराई जाती है, उससे रेन वाटर हार्वेस्ट के कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने साथ ही जिन व्यक्तियों के जमा धनराशि जब्त होने में 6 माह रह गए हैं, उनके साथ बैठक करके उन्हें तुरन्त रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।
ये दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बैठक में आए अधिकारियों एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि उन संस्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां वर्षा के पानी को रोका जा सकता है। बैठक में उपस्थित लोगों ने सुझाव दिए कि जहां मकान 300 वर्ग गज के हैं वहां 10 व 12 फुट का गड्डा बनाया जाए, उसमें नीचे बड़े पत्थर तथा उसकेे ऊपर छोटे पत्थर तथा वालू डाल दिया जाए, जिससे जल साफ होकर जमीन में समा जाए। सुझाव में यह भी कहा गया कि रेन वाटर हार्वेस्टिग लगाने वालों को हाउस टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया जाए जिससे लोग इसके प्रति प्रेरित हो सकें।
शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में महानगर को और अधिक सुन्दर बनाने पर भी चर्चा हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि महानगर के जो चैराहे सौन्दर्यीकरण हेतु शेष रह गए हैं, उनके लिए प्रार्थना पत्र देकर गोद लिए जा सकता है। इस अवसर पर सचिव एडीए हरिराम चीफ इन्जीनियर आगरा विकास प्राधिकरण अजय सिंह, चीफ इंजीनियर नगर निगम तरुन शर्मा के साथ विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - किसानों को अपनी आय दोगुनी करनी है, तो पढ़ें ये खबर
Published on:
03 May 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
