27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के सोमवार पर लगेगी परिक्रमा, नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें साथ

सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा में शिवालयों की परिक्रमा होती है। इसके लिए हजारों शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। जिला अधिकारी ने सावन की परिक्रमा के लिए निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jul 15, 2017

Panch Kroshi Parikrama

Panch Kroshi Parikrama

आगरा। सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा में शिवालयों की परिक्रमा होती है। इसके लिए हजारों शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। जिला अधिकारी ने सावन की परिक्रमा के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट गौरव दयाल ने अवगत कराया है कि श्रावण मास में द्वितीय सोमवार 17 जुलाई को प्रत्येक शिव मन्दिर में काफी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक कर देर रात्रि तक पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने कानून एवं अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुये सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि अपने मन्दिर क्षेत्र में काउन्टर पार्ट पुलिस अधिकारी सहित उपस्थित रहकर भ्रमण करें और यातायात व्यवस्था के साथ साथ शान्ति व्यवस्था बनाएं रखें।

लाठी डंडा पानी के पाउच न लेकर चलें
जिला अधिकारी गौरव दयाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति लाठी-डण्डा, पानी के पाउच आदि लेकर न चलें। आने-जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता न हो। लाउडस्पीकर, डीजे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। इस मौके पर कैलाश और बल्केश्वर में भारी संख्या में लोग यमुना नदी में स्नान कर पूर्जा-अर्चना करते हैं। बारिश का मौसम होने के कारण नदियों में तेज बहाव के साथ-साथ जल स्तर भी काफी रहता है। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार (सदर) को निर्देशित किया है कि पर्याप्त मात्रा में कैलाश मंदिर और बल्केश्वर शिव मन्दिर पर राजस्व निरीक्षक, लेखपालों की तैनाती की जाए। वहीं निरन्तर जन समूह को सचेत करते रहें और कमाण्डेंट पीएसी, तहसीलदार (सदर) आपस में समन्वय कर पर्याप्त संख्या में इन मन्दिर क्षेत्रों के यमुना किनारे पर गोताखोरों की भी व्यवस्था भी करें।
आरती के बाद छोड़ेंगे स्थान
डीएम ने कहा है कि सभी मजिस्ट्रेट सोमवार को रात्रि में पूजा, आरती के बाद ही अपना स्थल छोड़ेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट बाह प्रत्येक साल की तरह इस बार भी श्रीबटेश्वरनाथ मन्दिर की सभी व्यवस्थाओं को अपने पर्यवेक्षण में सम्पन्न कराएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी बल्केश्वर मन्दिर, कैलाश मन्दिर, पृथ्वीनाथ मन्दिर और राजेश्वर मन्दिर क्षेत्र में एक-एक एम्बुलेंस मय डाक्टर और आवश्यक दवाओं सहित उपलब्ध कराएंगे।