जिला अधिकारी गौरव दयाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति लाठी-डण्डा, पानी के पाउच आदि लेकर न चलें। आने-जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्रता न हो। लाउडस्पीकर, डीजे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। इस मौके पर कैलाश और बल्केश्वर में भारी संख्या में लोग यमुना नदी में स्नान कर पूर्जा-अर्चना करते हैं। बारिश का मौसम होने के कारण नदियों में तेज बहाव के साथ-साथ जल स्तर भी काफी रहता है। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार (सदर) को निर्देशित किया है कि पर्याप्त मात्रा में कैलाश मंदिर और बल्केश्वर शिव मन्दिर पर राजस्व निरीक्षक, लेखपालों की तैनाती की जाए। वहीं निरन्तर जन समूह को सचेत करते रहें और कमाण्डेंट पीएसी, तहसीलदार (सदर) आपस में समन्वय कर पर्याप्त संख्या में इन मन्दिर क्षेत्रों के यमुना किनारे पर गोताखोरों की भी व्यवस्था भी करें।