
shani
आमतौर पर जरूरत के हिसाब से सभी लोग अपनी खरीददारी करते हैं। लेकिन ज्योतिष के मुताबिक शनिवार के दिन कुछ चीजों को न खरीदने की बात कही गई है। इसे अशुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य से जानिए उन चीजों के बारे में।
लोहे का सामान– ज्योतिष के मुताबिक शनिवार को लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए इससे शनि देव नाराज होते हैं।
तेल– शनिवार के दिन तेल खरीदने से बचना चाहिए। ज्योतिष के हिसाब से इस दिन तेल खरीदने से घर में बीमारियां आती हैं, इस दिन शनि देव को तेल दान तो कर सकते हैं, लेकिन खरीद नहीं सकते।
नमक– ज्योतिष के हिसाब से शनिवार को नमक भी नहीं खरीदना चाहिए, माना जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से घरवालों पर कर्ज बढ़ता है।
कैंची– मान्यता है कि शनिवार को कैंची खरीदने से घर में तनाव बढ़ता है। इसलिए कैंची खरीदने से परहेज करें।
झाड़ू– झाड़ू हमारे घर की गंदगी को साफ करता है, लेकिन झाड़ू को खरीदने के लिए शनिवार का दिन ना चुनें। ज्योतिष के हिसाब से शनिवार को झाड़ू खरीदना अशुभ माना जाता है।
Updated on:
17 Aug 2019 06:38 am
Published on:
05 Jan 2019 07:00 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
