
Dhanteras
आगरा। आज धनतेरस (Dhanteras 2019) का त्योहार है। इस दिन सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, वाहन आदि खरीदने का विधान है, ताकि घर में समृद्धि बनी रहे। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि इस बीच भावनाओं में फंसकर एक गलती भूलकर भी न करें, वर्ना सालभर तक इसका खामियाजा भरना पड़ सकता है।
उधार न तो दें और न ही लें
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि धनतेरस के दिन न तो किसी को कुछ उधार देना चाहिए और न ही किसी से उधार मांगना चाहिए। मान्यता है कि धनतेरस के दिन उधार देने या लेने से पूरे साल घर में आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं। घर में धन हमेशा अपर्याप्त रहेगा। यानी दोनों ही स्थितियों में ही आप परेशान रहेंगे। इसलिए आज के दिन इन दोनों स्थितियों से पूरी तरह बचें।
इन चीजों को न खरीदें
धनतेरस के दिन कुछ लोग स्टील के बर्तन खरीदकर लाते हैं, ऐसा न करें क्योंकि स्टील भी लोहे का ही अंश होता है और इस दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा चाकू, कैंची आदि को नुकीली वस्तु, कांच के बर्तन, तांबा, चमड़ा या कोई काले रंग की वस्तु नहीं खरीदना चाहिए। माना जाता है कि इन चीजों को खरीदने से परिवार में क्लेश बढ़ता है।
Published on:
25 Oct 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
