
Dr. Bhimrao Ambedkar University
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे B.Ed छात्रों ने कुलसचिव के लापता होने के पर्चे लगा दिए हैं। इन पर्चों में साफ लिखा गया है कि आगरा विश्वविद्यालय के कुलसचिव हुए लापता, तलाश कर लाने वाले लिए 101 रुपये का इनमा दिया जाएगा।
ये है मामला
आगरा विश्वविद्यालय आगरा में B.Ed छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। बीते 6 दिन से अभी तक कोई भी प्रोविजनल डिग्री देने की सूची जारी नहीं की गई है। कुलसचिव भी अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं।
लगा दिए पोस्टर
छात्रों को गुमराह कर तीन दिन से कुलसचिव अपने कार्यालय में नहीं बैठे हैं। इससे आक्रोषित छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पालीवाल परिसर में कुलसचिव लापता के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इतना ही नहीं कुलपति और कुलसचिव को ढूंढने वाले के लिए एनएसयूआई 101 रुपये के इनाम की घोषणा भी की है।
Published on:
14 Feb 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
