12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका देंगे डॉ. फरहत खान, भाजपा की राह होगी आसान

2019 से पहले मुस्लिम चिकित्सक के इस ऐलान से उड़े बसपा के होश, भाजपा के लिए जीत की राह आसान

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 09, 2018

Dr. Farhat Khan

Dr. Farhat Khan

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस मुस्लिम चिकित्सक द्वारा चुनाव लड़ने के ऐलान से भाजपा की राह आसान होने जा रही है। इन मुस्लिम चिकित्सक ने हाल ही में ऐलान कर दिया कि लोकसभा चुनाव 2019 में वे फतेहपुर सीकरी लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। यदि ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में आये, तो भाजपा की राह इस सीट पर बेहद आसान हो सकती है, वहीं बसपा का एक बार फिर इस सीट को जीतने का सपना टूट सकता है। जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर...

ये भी पढ़ें - गुजराती बोले, यदि यूपी वाले बिगड़े तो हम कहां जाएंगे, इसलिये की ये खास अपील... देखें वीडियो

डॉ. फरहत खान ने ये मैसेज किया वायरल
इन मुस्लिम समाजसेवी का नाम है डॉ. फरहत खान। डॉ. फरहत खान ने एक मैसेज वायरल किया है, जिसमें लिखा है कि ग़रीब इलाकों में सेहत और तालीम के मिशन को पूरा करने के लिए हमने लोगों से मशवरा करके फैसला लिया है कि डॉ. फरहत खान आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से 2019 का चुनाव लड़ रहा हूं, जिसके लिए शहर व देहात के लोगों से दुआओं की दरख़्वास्त है।

ये भी पढ़ें - दलितों की राजधानी और भाजपा के गढ़ में शिवपाल करने जा रहा सबसे बड़ा टोटका

भाजपा ने बसपा को हराकर लहराया था भगवा
फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा की सीमा उपाध्याय सांसद रह चुकी हैं। वे बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में नरेन्द्र मोदी की आंधी में सीमा उपाध्याय की बुरी हार हुई थी। समाजवादी पार्टी और कंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यहां कुछ दम नहीं दिखा सके। यहां भाजपा के चौधरी बाबूलाल ने भारी मतों से जीत दर्ज कर भगवा लहराया था।

ये भी पढ़ें - आईपीएस अफसर को अचानक देख उड़े ट्रैफिक पुलिस के होश, देखें वीडियो

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट चुनाव परिणाम 2014
चौधरी बाबूलाल भाजपा 4,26,589
सीमा उपाध्याय बसपा 2,53,483
रानी पक्षालिका सिंह सपा 2,13,397
अमर सिंह रालोद 24,185

फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर ये बनेंगे समीकरण
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां वैसे तो जाट, ब्राह्मण वोटर सबसे अधिक माना जाता है, हार जीत में मुस्लिम मतदाता कोई खास भूमिका नहीं निभाता है। लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें, तो किसी भी दल ने मुस्लिम प्रत्याशी को इस सीट से मौका नहीं दिया। यदि डॉ. फरहत खान इस सीट से चुनाव मैदान में आयेंगे, तो भाजपा के लिये इस सीट की राह और भी आसान हो जायेगी। वहीं इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी दूसरे स्थान पर रहती है। माना जाता है इस सीट पर मुस्लिम मतदाता बसपा के पक्ष में जाता है।

ये भी पढ़ें - SC ST Act: फिर होने जा रही महापंचायत, इस बार आर-पार की लड़ाई, जानिये क्या हुआ फैसला

जानिये कौन हैं डॉ. फरहत खान
डॉ. फरहत खान शहर के जाने माने सर्जन हैं। इनका एमजी रोड पर अस्पताल है। इसके अलावा गरीबों की सेवा के लिए इनके द्वारा कई बड़े प्रयास किये गये हैं। एसएम चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डॉ. खान गरीबों की सेवा कर रहे हैं।