
Squadron leader AK singh
आगरा। डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में चीन के प्रतिष्ठित जिनान विश्वविद्यालय, ग्वांग्झू के पदाधिकारियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण एवं संगोष्ठी की गयी। चीन से आए विशेषज्ञों ने डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के साथ विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर करार किया। दोनों संस्थाओं के बीच एजूकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिनान विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट प्रोफेसर हू जुन, निदेशक प्रो. पू रूकियां, निदेशक लियांग यांग, प्रोफेसर जिया हायताओ, ग्रुप कैप्टेन डॉ. आर के सिंह, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, को-चेयरपर्सन नीलम सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन कॉरपोरेट पियूष अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। निदेशक डॉ. राजीव रतन ने चीनी दल को भारतीय शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराया।
गर्व का विषय
डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने जिनान विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट प्रो. हू जुन का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. एमपीएस ग्रुप के लिए यह गर्व का विषय है कि विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जिनान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने यहाँ भ्रमण किया एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के आदान-प्रदान हेतु करार किया। उन्होंने बताया कि भारत से कई छात्र विभिन्न पाठ्यक्रम करने चीन जाते हैं। चीन से कुछ विद्यार्थी भारत भी आते हैं। उन्होंने भारत एवं चीन के शैक्षिक संबंधों पर चर्चा भी की।
100 पाठ्यक्रम, 60 हजार छात्र
जिनान विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट प्रो. हू जुन ने डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का धन्यवाद प्रकट किया कि इस करार के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि जिनान विश्वविद्यालय 107 साल से भी अधिक पुराना है लगभग 100 पाठ्यक्रमों में करीब 60,000 छात्र पढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय में 113 देशों के छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय छात्र एवं शिक्षकों को भ्रमण तथा अन्य शोध के लिए चीन आमंत्रित करने में उन्हें अत्यंत खुशी होगी। जल्द ही चीन के छात्र एवं शिक्षकों को वह भारत भ्रमण हेतु भेजेंगे। संगोष्ठी के पश्चात् चीनी दल ने डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल का भ्रमण किया। उनका स्वागत प्रधानाचार्य चाल्र्स क्लेरेंस एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. राजीव रतन, डीन डॉ. एके गोयल, प्राचार्य डॉ. उदित जैन, डीन कॉरपोरेट पियूष अग्रवाल, रूपेश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Published on:
25 Jan 2018 09:32 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
