10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल की सुरक्षा से फिर खिलवाड़, प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाया ड्रोन

चाइनीज पर्यटक से पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा पर्यटक, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 03, 2018

cctv camera and drone news of slater house khandwa

cctv camera and drone news of slater house khandwa

आगरा। ताजमहल पर ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन, पर्यटकों द्वारा ताजमहल पर लगातार ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। ताजमहल पर ड्रोन उड़ाने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। बुधवार को ताजमहल के प्रतिबंधित जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। जिसके बाद सुरक्षा ऐजेंसियों के होश उड़ गए। आनन फानन में ड्रोन को कब्जे में लिया गया और ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक की तलाश की गई। पर्यटन पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले चीन के नागरिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पर्यटन पुलिस चीनी पर्यटक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने जांच के बाद छोड़ा पर्यटक
ताजमहल की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से ताजमहल नो फ्लाइंग जोन में शामिल है। यहां किसी प्रकार की हवाई गतिविधियां नहीं हो सकती है। ड्रोन उड़ाने के लिए आगरा पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। ताजमहल पर आए दिन ड्रोन उड़ाने की घटनाएं सामने आती हैं। ताज सुरक्षा सीओ प्रभात कुमार से जब पत्रिका ने ड्रोन मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि चीन के पर्यटक ने ड्रोन उड़ाया था। पर्यटक के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी। उसे ड्रोन उड़ाने के दायरे की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने वैरीफिकेशन कर उसे छोड़ दिया है।

इससे पहले भी उड़ चुका है ड्रोन
10 फरवरी 2018 को ताजमहल के नो फ्लाइ जोन में ड्रोन उड़ने से खलबली मच गई थी। एक बार नहीं तीन बार ड्रोन उड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई। ड्रोन किसने और कहां से उडाया यह पता नहीं चल सका। 27 दिसंबर को सुबह ताजमहल के रॉयल गेट पर ड्रोन दिखाई दिया था, यह कई मिनट तक रॉयल गेट पर मंडराता रहा, इसके बाद गायब हो गया। पुलिस भी ड्रोन की तलाश में जुटी रही, दक्षिणी गेट सहित ताजमहल के आस पास के क्षेत्र को खंगाला गया लेकिन ड्रोन नहीं मिला। वहीं उसी महीने एक युवक ड्रोन को लेकर थाना एत्माउददौला पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि सफेद रंग का चार रोटार वाला ड्रोन चाइना मेड था। यह 28 फेनटम सीरीज का स्काई लैब डीजीआई मेड इन चाइना ड्रोन था।