scriptबारात की बस पर गिरा तार, विधायक के रिश्तेदार समेत दो जिन्दा जले, 34 झुलसे, पथराव, पुलिस के वाहन तोड़े | Dulha father burnt alive 34 shocks Bawal stone latest news in Hindi | Patrika News
आगरा

बारात की बस पर गिरा तार, विधायक के रिश्तेदार समेत दो जिन्दा जले, 34 झुलसे, पथराव, पुलिस के वाहन तोड़े

फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चौधरी उदयभान सिंह के रिश्तेदार और दूल्हे के पिता बिशनस्वरूप तथा बाराती जगदीश जिन्दा जल गए।

आगराApr 30, 2018 / 08:23 am

Bhanu Pratap

बस

बस

आगरा। थाना कागारौल के अंतर्गत लोरिया गांव में बारातियों से भरी बस में आग लग गई। आग लगने का कारण बस पर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार गिर जाना रहा। हादसे में फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चौधरी उदयभान सिंह के रिश्तेदार और दूल्हे के पिता बिशनस्वरूप तथा बाराती जगदीश जिन्दा जल गए। 34 बाराती बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर गुस्सा उतारा। पुलिस का वाहन फूंक दिया। अय वाहनों पर पथराव किया। सिपाहियों को जिन्दा जलाने का प्रयास किया। उन्होंने मौके से भागकर जान बचाई। घटना रविवार रात 12 बजे की है। ग्रामीँणों का कहना है कि एक साल से प्रयास कर रहे हैं कि जर्जर विद्युत लाइन ठीक हो जाए, लेकिन विद्युत विभाग ने सुनवाई नहीं की। इसी के परिणामस्वरूप यह हादसा हो गया। बस डबल डेकर थी।
Chaudhary udaybhan singh
चलती बस से कूदने का प्रयास

कागारौल के बसेर चाहर के मौजा लोरिया गांव के रहने वाले मेम्बर सिंह की तीन बेटियों की एक साथ शादी होनी थी। एक बारात फरह (मथुरा) से आई थी। दूसरी बारात थाना ताजगंज के धांधूपुरा निवासी बिशन स्वरूप लेकर गए थे। उनके दो बेटे विक्रम और जयपाल की शादी होनी थी। बसेरी चाहर-लोरिया गांव के लिंक मार्ग पर बारातियों से भरी बस से हाईटेंशन विद्युत तार छू गया। इससे बस में आग लग गई। बारातियों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन बुरी तरह झुलस गए। चलती बस से कूदने के प्रयास में भी 34 बाराती झुलस गए। दूल्हे के पिता बिशनस्वरूप की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा

जैसे ही कन्या पक्ष को इस घटना की जानकारी मिली, मातम छा गया। ग्रामीण एकत्रित होकर सड़क पर आ गए। पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर ईंट-पत्थर फेंके। यूपी 100 की गाड़ी में आग लगा दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन के वाहन ने आग पर काबू पाया। देर रात अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी गौरव दयाल पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत किया। घायलों को एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। अधिकारी रात तीन बजे तक मौके पर डटे रहे।

Home / Agra / बारात की बस पर गिरा तार, विधायक के रिश्तेदार समेत दो जिन्दा जले, 34 झुलसे, पथराव, पुलिस के वाहन तोड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो