
आगरा। 11 अप्रैल की रात में आए भयंकर चक्रवात, आंधी, तूफान, बरसात में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 8 जनपदों में भयंकर क्षति हुई है। 14 अप्रैल तक की सर्वे के अनुसार कुल ₹ 10.41 करोड़ का नुकसान हुआ है।
ये उपकेन्द्र हुए प्रभावित
इस आपदा में कुल 234 विद्युत उपकेंद्र प्रभावित हुए है, जिनमें अभी भी आगरा ग्रामीण जनपद के 7 उपकेंद्र कबीस, काकरपुर, कुकथला, कचौरा, मुबारकपुर, मदनपुरा, अभयपुरा बन्द हैं, जो कल 16 अप्रैल तक चालू होंगे। इस आपदा में कुल 234 उपकेंद्र प्रभावित हुए और 666 पोल 33 केवी लाइन में 6334 पोल 11 केवी लाइन में 2796 पोल एलटी लाइन में 224 डबल पोल स्ट्रक्चर 25केवी ट्रांसफॉर्मर के साथ डैमेज हुए हैं, जिनकी क्षतिग्रस्त लागत ₹ 10.41 करोड़ है, जो अभी और बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें -
ऊर्जामंत्री ने बिजली के स्पार्क से जली फसल का किसान को दिया मुआवजा
जनपदवार क्षतिग्रस्त सूचना
आगरा 56 उपकेंद्र, 5064 पोल
फ़िरोज़ाबाद 22 उपकेंद्र, 580 पोल
मथुरा 64 उपकेंद्र, 956 पोल
मैनपुरी 8 उपकेंद्र, 58 पोल
इटावा 53 उपकेंद्र, 165 पोल
कानपुर नगर 18 उपकेंद्र, 66 पोल
कानपुर देहात 5 उपकेंद्र, 5 पोल
ये भी पढ़ें -
2019 लोकसभा चुनाव: इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को मिले थे तीन पार्टियों से अधिक मत, ये हैं समीकरण
17 तक आपूर्ति होगी सामान्य
आगरा में सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त पर अन्य जिलों से कल 14 अप्रैल से 16 टीमों को अतिरिक्त लगाई गई हैं। डीवीवीएनल अधिकारियों ने कहा है कि दैवीय आपदा के दृष्टिकोण से हुए नुकसान और विद्युत आपूर्ति की बाधा के लिए खेद है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति 17 अप्रैल तक सामान्य होने की संभावना है। विद्युत विभाग की टीमें दिन रात काम में जुटी हुई हैं। उपभोक्तओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डीवीवीएनएल द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -
इंग्लैंड में भागदौड़ भरी जिंदगी से तनावमुक्ति का ये खास मंत्र देंगे होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पारीक
यूटिलिटी न्यूज: उत्तर भारत में बढ़ रहे गुर्दे की पथरी के मामले, जानिए कारण और बचाव
ये भी पढ़ें -
10 वर्षों से पुलिस को दे रहा था चकमा, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार
Published on:
16 Apr 2018 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
