11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की हत्या के बाद मेट्रो के सामने कूद गया इंजिनियर, दो परिवारों की खुशियों का हत्यारा कौन?

गुरुग्राम में एक इंजीनियर ने पत्नी की हत्या के बाद मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी की। इस मौत ने कई ऐसे सवाल उठाए हैं। पत्नी की हत्या के पीछे की असली वजह क्या रही? उसके बेटे को कैसे चोट लगी? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस ढूंढ रही है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Jan 02, 2024

gurugram suicide case update

पेशे से इंजीनियर गौरव ने एक महीने पहले कंपनी से नौकरी छोड़ी थी और आगरा जाने का कर रहे थे। उसने पत्नी से 20 हजार रुपये मांगने की बात कही थी। जब रात में उनके परिवार को दोनों की मौत की खबर मिली, तो दयालबाग स्थित उनके घरों में हलचल मच गई।


माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
लक्ष्मी के पिता राजेश रावत दयालबाग स्थित रामा एंक्लेव में रहते हैं। बेटी की हत्या की सूचना पर गुरुग्राम के लिए निकले। उन्होंने पुलिस को बताया कि गौरव का घर उनके घर के पास ही है। उनके माता-पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी। दोनों की शादी तीन साल पहले गौरव चाचा ने कराई थी।

नशे की लत ने उजाड़ दिया परिवार
लक्ष्मी के पिता ने आरोप लगाया कि गौरव नशे का आदी था। बेटी से अक्सर झगड़ा किया करता था। बेटी ने बताया था की गौरव अलग-अलग तरह का नशा करता था। कई बार रुपयों की मांग भी की जाती थी, जिस पर वे रुपये भी देते थे। गौरव ने एक महीने पहले नौकरी छोड़ी थी और आगरा जाने की इच्छा जता रहा था। एक हफ्ते पहले बेटी ने फोन किया था और उन्हें इस बारे में बताया था। गौरव ने 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन उस समय रुपये नहीं थे, इसलिए वह नहीं दिए।

रविवार रात को किसी रिश्तेदार का फोन आया और उन्होंने बताया कि लक्ष्मी की हत्या हो गई है। बाद में पता चला कि गौरव ने भी आत्महत्या कर ली है। बेटे के सिर में भी चोट है जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या का कारण अभी पुलिस पता कर रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को बेटी को फोन किया। मगर फोन लगा नहीं। फिर दामाद को लगाया। मगर उसका भी फोन नहीं लगा। रात में इस दुखद घटना की जानकारी मिली।