
आगरा। यदि आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं, तो ट्रिपल एस का फॉर्मूला जरूर अपनायें। क्योंकि जो इस फॉर्मूले पर नहीं चला, वो ही बीटेक करने के बाद नौकरी के लिए भटकता है। ये कहना है भारतीय कंम्प्यूटर संस्थान के निदेशक गौरव वार्ष्णेय का। आईटी एक्सपर्ट गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि बीटेक करना है आज के समय में बेहद आसान हो गया है, लेकिन इसे करने के बाद नौकरी पाना बेहद मुश्किल। नौकरी पाना इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि स्टूडेंट स्किल पर फोकस नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि बीटेक के प्रथम वर्ष से इम्पलीमेंटेशन की तैयारी करें। सरकारी विभागों में दो सीट हैं इंजीनियर के लिए हैं। अपने स्किल पर फोकस करें, तो नौकरी मिलना बेहद आसान है। उन्होंने सभी इंजीनियरिंग स्टूडेंट से ट्रिपल एस का फॉर्मूला अपनाने के लिए कहा। ट्रिपल एस यानि स्किल, स्कैल और स्पीड। गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि जिनके पास ये तीनों चीजें हैं, उनके लिए नौकरी पाना बेहद आसान हो जाता है।
Published on:
13 Sept 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
