आगरा। अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान अचानक बंद कर दी गईं। उनके बाहर पोस्टर लगाया गया, जिसे देख हर कोई हैरान है। इन दुकानों पर जो पोस्टर लगाया गया है, उस पर लिखा गया है कि पुलिस की दबंगई की वजह से ये दुकानें बंद कर दी गई हैं। दरसल सिकंदरा बोदला रोड पर अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान हैं। शुक्रवार को ये दोनों दुकानें बंद दिखाई दीं। इन दुकानों के बाहर पोस्टर लगाया गया है कि चौकी इंचार्ज पश्चिमपुरी की दबंगई के कारण परेशान हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों से चौकी इंचार्ज अभद्रता करते हैं। आरोप लगाया गया कि अवैध वसूली न हो पाने के कारण चौकी इंचार्ज द्वारा ये काम किया जा रहा है।