
आलीशान साल्ट कैफे का नजारा देखकर अधिकारी दंग रह गए, मैनेजर हिरासत में
आगरा। आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 19 मई को मतदान है। इसके चलते पूरे आगरा शहर में इस शराबबंदी की गई है। शराबबंदी के बावजूद फतेहाबाद रोड स्थित सॉल्ट कैफे पर बिना लाइसेंस के और शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर यहां आने वाली ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। इसकी सूचना पर आबकारी टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस की शराब को पकड़ा गया। टीम ने अवैध शराब के जखीरे को अपने कब्जे में करने के साथ साल्ट कैफे के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी साल्ट कैफे के मालिक के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मौका कैफे में होता था यही काम
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के किसी कैफे से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ हो। इससे पहले भी आबकरी विभाग की टीम ने फतेहाबाद रोड स्थित मौका कैफे पर इसी तरह छापामार कार्रवाई की थी। वहां से भी टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब को पकड़ा था।
बिना लाइसेंस के शराब परोस रहे
फतेहाबाद रोड के साथ पूरे शहर भर में ऐसे कई कैफे हैं, जो बिना लाइसेंस के बड़े पैमाने पर अवैध शराब परोसने का काम कर रहे हैं। इनमें से कइयों पर सफेदपोश राजनेताओं का हाथ भी है। इसके चलते पुलिस और आबकारी टीम इन ठिकानों पर कार्रवाई करने से कतराती है। अब इस कार्रवाई के बाद देखना होगा कि साल्ट कैफे के खिलाफ आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करता भी है या नहीं।
Published on:
18 May 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
