scriptपुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई | Fake candidates in up police constable exam 2018 | Patrika News

पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

locationआगराPublished: Aug 03, 2018 03:15:28 pm

पनवारी स्थित बालमुकुंद इंटर कॉलेज में परीक्षा देते हुए तीन फर्जी अभ्यर्थी फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़े।

up police

up police

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है, लेकिन फर्जी अभ्यर्थियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना सिकंदरा क्षेत्र के पनवारी स्थित बालमुकुंद इंटर कॉलेज में परीक्षा देते हुए तीन फर्जी अभ्यर्थी फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़े। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने क्यों गिराई महबूबा सरकार, कांग्रेसियों ने बताया बड़ा कारण

यहां का है मामला
ये मामला थाना सिकंदरा के गांव पनवारी स्थित बालमुकुंद इंटर कॉलेज का है। यहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए इस कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड ने तीन फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा देते हुए दबोचा है। हिरासत में लिए गए फर्जी अभ्यर्थियों के नाम जयकुमार यादव पुत्र रामराज निवासी ग्राम हमीरपुर जिला बक्सर बिहार, प्रशान्त कुमार पुत्र रवि करन निवासी कैमथल थाना गोण्डा जिला अलीगढ़ और हरेन्द्र कुमार पुत्र रामवीर सिंह कैमथल थाना गोण्डा जिला अलीगढ़ बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें – लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, 25 जून के बाद करेंगे ऐसा काम, आमजन होगा परेशान

सख्त रही चैकिंग व्यवस्था
परीक्षा केन्द्रों पर चैकिंग व्यवस्था बेहद सख्त दिखाई दी। जूते, चप्पल, बेल्ट अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष तक नहीं जाने दिए। जिस गेट पर एंट्री की जा रही थी, उससे बाहर ही जूते, चप्पल, बेल्ट उतरवाकर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने को कहा गया। एक परीक्षार्थी की टीशर्ट पर टैग लगा था उसे भी सर्च से दौरान ब्लेड से काट दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो