
polithin
आगरा। समाजसेवी संस्था लीडर्स आगरा और तपन ग्रुप प्लास्टिक और पॉलिथीन के उन्मूलन के लिए नागरिको को कपड़े के थैले निशुल्क बांट कर आगरा को आदर्श बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। फतेहपुर सीकरी के सांसद ने लोगों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की।
ये बोले सांसद
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सरकार प्लास्टिक और पॉलिथीन के उन्मूलन को कटिबद्ध है। यह दोनों शहरों के विकास में बहुत अवरोध पैदा कर रही है। आगरा में काफी समय से सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा और तपन ग्रुप नागरिको को पॉलिथीन का उपयोग नही करने की सलाह दे रही है। अब तक शहर में बिभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से हजारो कपड़े के सुंदर थैले बांट चुकी है।
अन्य संस्था भी करें इसमें काम
अच्छा यह भी होगा शहर की अन्य प्रमुख संस्थाएं आगे आकर इस दिशा में कार्य करे और सरकार की मदद कर अपने शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाएं। ऐसा कहना था फतेहपुरसीकरी के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार चाहर का। उन्होंने आज लीडर्स आगरा और तपन ग्रुप द्वारा अजीतनगर बाजार कमेटी के सेल्फी पॉइंट पर आयोजित एक कार्यक्रम में नागरिको को कपड़े के थैले देने का शुभारंभ किया।
समाजसेवियों ने भी की शिरकत
उनके साथ तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग,अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव,लीडर्स आगरा की प्रोजेक्ट चेयरमैन वंदना सिंह ने भी शुभारम्भ के मौके पर सहयोग किया,पूर्व पार्षद सुनील जैन ने राजकुमार चाहर को लीडर्स आगरा की ओर से तपन इलायची की भव्य माला पहनाई,इस अवसर पर लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि लीडर्स आगरा के पॉलिथीन विरोधी अभियान में कपड़े के थैले निशुल्क बांटने को भारत सरकार के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह,यूपी के राज्यपाल श्री राम नाईक,उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य,सांसद हेमामालिनी,प्रो.एस. पी सिंह बघेल,सहित कई प्रमुख आयुक्त और जिलाधिकारी आम जनता के लिए प्रेरणादायक बता चुके हैं।
ये रहे मौजूद
इस वर्ष शहर के प्रेरणादायक स्थल सेल्फी पॉइंट,जहां प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है से राजेश यादव और उनकी टीम की अगुवाई में शुभारम्भ किया गया है। इस मौके पर सुरेश चंद गर्ग, वंदना सिंह, राजेश यादव, सुनील जैन, वीरेंद्र सिंह,राणा रंजीत सिंह,सुंदर लाल चेतवानी,संजय नोटनानी,ऋतुराज दुबे,राकेश आहूजा,पिंकी सविता,राजू सविता,मनोज नोटनानी, सुनील जेठी,पारस शर्मा,महेंद्र यादव,रिंकू अग्रवाल,इमरान अब्बास,राकेश आदि कार्यक्रम में उपस्तिथ थे।
Published on:
14 Jun 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
