
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आपने मुझे ऐतिहासिक विजय दिलाकर वैसे ही अपना जीवन भर के लिए ऋणी बना लिया है। अब यही मेरा स्वागत है।

सांसद ने कहा कि अब जनता का स्वागत में करूंगा, उनकी सेवा करके।

सांसद ने जनता को माला पहनाई और कहा अब उनकी बारी है।

सांसद शनिवार को बटेश्वर तीर्थ के लिये समर्थकों और आमजन के साथ निकले।

बटेश्वर जाने वालों में जिला महामंत्री सत्यदेव दुबे,ऋषि उपाध्याय, मारतेंद्र धाकरे,रामसेवक त्यागी,राजकुमार पथिक,बबिता चौहान,पंकज शर्मा,मुकेश डागुर,नागेंद्र चाहर,अरविंद दोनेरिया,मनोज परिहार,रानी परिहार,अभय यादव,आदि थे।