
Father brutally beaten
आगरा। थाना पिनाहट के गांव में शराबी पिता ने इंसानियत की सारी सीमायें लांघ दीं। शराब के नशे मे अपनी नाबालिग बेटी को बुरी तरह पीटा और मरा समझ झांड़ियों मे फेंक आया। मां जब घर आई, तो उसने पुत्री को तलाशा। पुत्री के न मिलने पर तलाश की। काफी तलाश के बाद गंभीर हालत में पुत्री झाड़ियों में मिली।
यहां का है मामला
थाना पिनाहट के गांव नाहर सिंह पुरा निवासी दशरथ सिंह ने शराब के नशे में अपनी नाबालिग बेटी रूबी की बेरहमी से इस तरह पिटाई की कि उसकी हालत खराब हो गयी और वो बेहोश हो गई। पड़ोसियों के अनुसार बन्द घर में शराबी पिता ने किशोरी को घण्टों तक पीटा। पुत्री के बेहोश होने के बाद उसे मृत समझ शराबी पिता ने किशोरी को गांव के बाहर झांड़ियों में लेजाकर फेंक दिया।
घर में कोई नहीं था मौजूद
दशरथ सिंह की पत्नी मलुआ पास में ही आवासीय विद्यालय मे रसोइया है। घटना के समय वो स्कूल में थी। जब वह अपने घर पहुंची तो घर से पुत्री के न मिलने पर उसे चिंता सताने लगी। पड़ोसियों द्वारा जब बताया गया कि पुत्री के साथ उसके पिता ने बुरी तरह मारपीट की है, तो वह घबरा गई। ग्रामीणों ने मिलकर किशोरी को खोजा, तो वह गांव के पास झांड़ियों में अचेत अवस्था मे पड़ी दिखाई दी। किशोरी को वहां से निकालकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिये भिजवाया। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया।
Published on:
28 Sept 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
