10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने बेरहमी से पुत्री को पीटा, फिर झाड़ियों में फेंक कर हो गया फरार

थाना पिनाहट के गांव में शराबी पिता ने इंसानियत की सारी सीमायें लांघ दीं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 28, 2018

Father brutally beaten

Father brutally beaten

आगरा। थाना पिनाहट के गांव में शराबी पिता ने इंसानियत की सारी सीमायें लांघ दीं। शराब के नशे मे अपनी नाबालिग बेटी को बुरी तरह पीटा और मरा समझ झांड़ियों मे फेंक आया। मां जब घर आई, तो उसने पुत्री को तलाशा। पुत्री के न मिलने पर तलाश की। काफी तलाश के बाद गंभीर हालत में पुत्री झाड़ियों में मिली।

ये भी पढ़ें - भारत बंद दवा बाजार बंद का कहीं असर, तो कहीं बेअसर, खींचातानी में फंस गये दवा व्यवसाई

यहां का है मामला
थाना पिनाहट के गांव नाहर सिंह पुरा निवासी दशरथ सिंह ने शराब के नशे में अपनी नाबालिग बेटी रूबी की बेरहमी से इस तरह पिटाई की कि उसकी हालत खराब हो गयी और वो बेहोश हो गई। पड़ोसियों के अनुसार बन्द घर में शराबी पिता ने किशोरी को घण्टों तक पीटा। पुत्री के बेहोश होने के बाद उसे मृत समझ शराबी पिता ने किशोरी को गांव के बाहर झांड़ियों में लेजाकर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र के घर पहुंचे आप कार्यकर्ता, कहा सड़क से संसद तक की लड़ाई को हो जायें तैयार

घर में कोई नहीं था मौजूद
दशरथ सिंह की पत्नी मलुआ पास में ही आवासीय विद्यालय मे रसोइया है। घटना के समय वो स्कूल में थी। जब वह अपने घर पहुंची तो घर से पुत्री के न मिलने पर उसे चिंता सताने लगी। पड़ोसियों द्वारा जब बताया गया कि पुत्री के साथ उसके पिता ने बुरी तरह मारपीट की है, तो वह घबरा गई। ग्रामीणों ने मिलकर किशोरी को खोजा, तो वह गांव के पास झांड़ियों में अचेत अवस्था मे पड़ी दिखाई दी। किशोरी को वहां से निकालकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिये भिजवाया। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 84 वें दीक्षांत समारोह की तिथि हुई घोषित, इस बार इन नये परिवर्तन के साथ भव्य होगा समारोह