आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। बस लखनऊ से बालाजी जा रही थी। करीब 50 यात्री उसमें सवार थे। मामला थाना फतेहाबाद के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। यात्रियों से भरी बस में आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी और उसमें रखा यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया। जिस वक्त हाईवे पर बस में आग लगी थी, उस वक्त हाईवे एक घण्टे तक दोनों तरफ से जाम हो गया।