आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में बीते रविवार हुए लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं की मौत के मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दूल्हे के पिता को गिरफ्तार किया है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरवन कालोनी में बीते रविवार को लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं समेत हलवाई के झुलसने के मामले में एक महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा है। पुलिस का कहना है की घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने के कारण हादसा हुआ था।
बीते रविवार 19 फरवरी को सिकंदरा क्षेत्र की सुंदरवन कालोनी में रहने वाले मदनलाल के बेटे का लगन समारोह था। घर पर लगाकर दावत की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान हलवाई द्वारा खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगाते समय उसकी पिन खराब हो गई और आग लग गई। हादसे में नगला बूढ़ी निवासी शीला और बर्फी देवी की मौत हो गई और हलवाई कैलाशी गंभीर घायल हो गया।
घरेलु गैस सिलेंडर इस्तेमाल पड़ा भारी
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की मदनलाल ने दावत में खाना बनवाने के लिए घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया था। मृतक शीला के पति विनोद की तहरीर पर पुलिस ने मदनलाल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गैस एजेंसी पर हो मुकदमा
दूल्हे के पिता मदनलाल का आरोप है की गैस सिलेंडर उन्होंने घर पर नहीं बनाया था। मुकदमा गैस एजेंसी पर होना चाहिए। पुलिस ने उनपर गलत कार्रवाई की है। गैस एजेंसी को सिलेंडर खराब होने पर कानूनन क्लेम देना चाहिए।