आगरा। थाना खंदौली के व्यापारियन मोहल्ले में आज सुबह दो पक्षों में फायरिंग, पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। दो पक्ष आमने सामने थे, फायरिंग से दहशत का माहौल कायम हो चुका था। सूचना मिलते ही थाना खंदौली का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख पथराव और फायरिंग तो बंद हो गई, लेकिन गलियों में भी सन्नाटा छा गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया ये गया है कि यहां मुस्लिम समुदाय के ही दो पक्षों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर आए दिन दोनों पक्ष आमने सामने आ जाते हैं। थानाध्यक्ष खंदौली ने बताया कि व्यापारियन मोहल्ले में पथराव हुआ है, फायरिंग की सूचना नहीं है। इस मामले में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।