
Agra Board Trade Organization
आगरा।आगरा मण्डल व्यापार संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक मीनाक्षी टाॅवर, बेलनगंज स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोबती ने की। महामंत्री ब्रजेश पण्डित ने पिछली बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई जिसकी पुष्टि की गई। बैठक में एजेण्डे के अनुसार कार्यक्रमों पर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम स्कूलों द्वारा हो रही खुली लूट पर चर्चा हुई।
आयकर कमिश्नर को दिया जाएगा ज्ञापन
शिक्षा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. मंजू गुप्ता ने विस्तृत चर्चा के बाद स्कलों द्वारा फीस, कॉपी किताबों और स्कूल ड्रेस के माध्यम से की जा रही खुली लूट के बारे में 27 अप्रैल को आयकर कमिश्नर को सर्वसम्मति से एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया, जिसके माध्यम से आयकर विभाग को अवगत कराया जाएगा। कि आमजन ही नहीं व्यापारी वर्ग भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
साइबर क्राइम पर होगी कार्यशाला
बैठक में साइबर क्राइम जैसे ज्वलंत समस्याओं पर एक कार्यशाला 5 मई,2018 को आगरा मण्डल व्यापार संगठन के कार्यालय पर आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुधान्शु भाटिया द्वारा व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही आगरा के नगर आयुक्त से मिलकर नगर की ज्वलंत समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा।
डायरेक्ट्री होगी प्रकाशित
संगठन द्वारा इस वर्ष सदस्यों के नाम, पते व व्यापार आदि की एक डायरेक्ट्री भी प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया, इसके लिए कमेटी का गठन किय गया, जिसमें विकास मोहन बंसल, अरविन्द बंसल एडवोकेट एवं राहुल अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में जिन मनोनीत पदाधिकारियों ने एक अप्रैल को किसी कारणवश शपथ लेने से वंचित रह गये थे, उनको संगठन के संस्थापक गोविन्द अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में गिरीश चन्द गोयल (कार्यवाहक अध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह कुक्कू (उपाध्यक्ष), पारस कुमार जैन (मंत्री), चन्द्रमोहन खण्डेलवाल (कार्यकारिणी सदस्य) थे।
ये रहे मौजूद
बैठक में चरनजीत थापर, सुरेश चन्द गर्ग, बब्बू साहनी, राजेश मनचंदा, पारस कुमार जैन, किशन कुमार गोयल, रिंकू अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्रीमती नीतू अग्रवाल, अशोक गोयल, महेन्द्र सिंह वर्मा, के.पी. सिंह, त्रिलोक चन्द शर्मा, प्रदीप लूथरा, प्रकाश चन्द अग्रवाल, डी.सी. शर्मा, माधव मोहन बंसल आदि उपस्थित थे।
Published on:
24 Apr 2018 04:35 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
