
ट्यूशन पढऩे आई छात्रा से सिर्फ छेड़छाड़ नहीं, दरिंदे ने किया था बलात्कार, पीडि़त पक्ष पर राजीनामा करने का बनाया दबाव
आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम को दस रुपये का लालच देकर अपने संग ले गया। सूनसान स्थान पर बालिका के साथ दरिंदगी की। मासूम की हालत बिगड़ी तो आरोपी मौके से भाग गया। काफी देर तक मासूम के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की। मासूम सूनसान स्थान पर बदहवास हालत में मिली।
यहां का है मामला
ये मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है। मासूम संग दरिंदगी की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर मिलने के बाद आधी रात को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव का ही 38 वर्षीय राकेश पुत्र कुमरजी है। आरोपी को मासूम के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म की धारा 376, पास्को अधिनियम एंव दलित उत्पीडन की धारा में जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नम्रिता श्रीवास्तव करेंगी।
Published on:
18 Nov 2019 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
