
Road accident
आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। इनोवा कार ट्रक से टकराई। सुबह का समय था, इसलिये बहुत अधिक लोग वहां मौजूद नहीं थे। उधर से जब ग्रामीण निकले, तो उनकी नजर खून से लथपथ लाशों पर पड़ी, तो उनका कलेजा कांप गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को आनन फानन में उपचार के लिये भेजा।
यहां हुआ हादसा
ये हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। मृतक और घायल मूल रूप से इटावा के थाना पछाया के नायका पुरा के हैं। बताया गया है कि गांव नाय का पुरा निवासी इच्छा कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली के शेरपुर क्षेत्र के गंगा बिहार में रहते हैं। उनकी वहां मिठाई की दुकान है। गांव में उनके भाई गोविंद राम के बेटे ईशू की सगाई है। इसलिए इच्छा कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर भतीजे की सगाई में भाग लेने जा रहे थे।
दर्दनाक हादसे में इनकी हुई मौत
इनोवा कार में इच्छा कुमार की पत्नी रेखा, पुत्री प्रीति, भाई गोविंद राम, छोटा भतीजा निशू उर्फ बिपिन सहित नौ लोग सवार थे। सोमवार सुबह फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बाबरपुर के पास हुए इस हादसे में रेखा, प्रीति, निशु उर्फ विपिन और इच्छा कुमार गुप्ता की मौत हो गई।
ये हैं घायल
घायलों में अंकित कुमार पुत्र इच्छा कुमार, मोहिनी पुत्री इच्छा कुमार, नंदू पुत्र गोविंद राम गुप्ता, गोविंद राम पुत्र राम प्रकाश, श्याम सविता पुत्र चुन्नीलाल शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को फिरोजाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Published on:
15 Oct 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
