
आगरा। कड़ाके की सर्दी ने बुजुर्गों में जोड़ों के दर्द और बच्चों में खांसी जुखाम की समस्या को बढ़ा दिया है। वहीं प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और खुजली की समस्या हर किसी को सता रही है। सेवा भारती छावनी द्वारा स्व. कैलाश चंद्र मिश्रा की स्मृति में मिश्रा हॉस्पीटल मधुनगर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में मरीज कुछ ऐसी ही समस्या लेकर पहुंचे। 815 मरीजों ने शिविर में परामर्श लेकर जांच कराई।
ये थी समस्याएं
शिविर में पहुंची 250 महिलाओं में से 50 महिलाएं यानि 20 फीसदी ऐसी थीं, जिन्हें देखकर ही डॉक्टरों ने एनिमिक बताया। यह महिलाएं, सिसरदर्द, कमजोरी, चक्कर आना जैसी समस्या लेकर पहुंची थीं। वहीं बच्चे सर्दी और पोषण की कमी के कारण खांसी जुखान व निमोनिया की समस्या से ग्रसित थे। बुजुर्ग खांसी-जुखाम के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या लेकर पहुंचे। शिविर में सबसे अधिक संस्था बुजुर्गों की थी। डॉ. पीके मिश्रा ने बताए कि सभी मरीजों की जांचे व दवाएं भी निशुल्क वितरित की गईं हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरेन्द्र दुबे, स्वामी विनोद कृष्ण, राजवीर सिंह, महेश त्यागी, संजय सिंघल, विजय सिंह, दिनेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हेसिंह, विनोद पाठक, रिषी गुप्ता, कमलेश घई, अनुज राठी, आरबी वरुण, अशोक अग्रवाल, झम्मन सिंह आदि उपस्थित थे।
इन चिकित्सकों ने दिया परामर्श
परामर्श देने वालों डॉक्टरों में एसके जैन, जितेन्द्र पाठक, नीरज पाठक, निखिल गुप्ता, संदीप मिनोचा, आलोक अग्रवाल, मुकेश गोयल, जीके कुशवाह, बीपी गुप्ता, प्रशान्त गुप्ता, प्रीति मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, पीके मिश्रा, विपिन मिश्रा थे।
Published on:
25 Dec 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
