31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: मंगेतर के पास भेजे युवती के प्रेमी संग वाले अश्लील फोटो, क्या चाहता था सहेली का पति?

Agra Crime : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सहेली ने ही युवती का घर बसने से पहले उजाड़ दिया। सहेली के पति ने युवती के अश्लील फोटो उसके मंगेतर के पास भेज दिए। इसमें उसकी सहेली ने भी साथ दिया। आइये विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 17, 2023

Friend husband sent obscene photos girl fiance in Agra

सहेली के पति ने युवती के मंगेतर के पास भेजे अश्लील फोटो।

Obscene Photos Viral in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा प्रेम का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन आजकल यह महिला अपराध का गढ़ बन गई है। बीते दिनों यहां चचेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन का नहाते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। अब एक दूसरे मामले में सहेली ने ही अपने पति के साथ मिलकर युवती का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। सहेली ने पति के साथ मिलकर युवती के अश्लील फोटो उसके मंगेतर के पास भेज दिए। ये फोटो युवती के प्रेमी ने खींचे थे। बताया जा रहा है कि सहेली ने प्रेमी के कहने पर युवती के अश्लील फोटो मंगेतर के पास भेजे थे। युवती ने सहेली से इसका विरोध जताया तो आरोपियों ने गाली-गलौच कर उसे भगा दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी, युवती की सहेली और उसके पति समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आगरा के जगदीशपुरा थानाक्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आगरा निवासी वीरेंद्र नाम के लड़के से उसके प्रेम संबंध थे। वीरेंद्र ने झांसे में लेकर उसके अपने साथ कुछ अश्लील फोटो खींच लिए थे। यह फोटो वीरेंद्र ने बाद में उसकी सहेली और उसके पति के पास भेज दिए। इसी बीच युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई। इसकी जानकारी होने पर उसकी सहेली और उसका पति भूपेंद्र नाराज हो गए। उन्होंने वे अश्लील फोटो युवती के मंगेतर के पास भेज दिए। ये फोटो देखकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता सहेली के पास गई और इसका विरोध जताने लगी। इसपर सहेली और उसके पति ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।

इस मामले में जगदीशपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सहेली और उसके पति भूपेंद्र सिंह, प्रेमी वीरेंद्र समेत 7 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर सहेली के पति भूपेंद्र ने युवती के अश्लील फोटो मंगेतर के पास क्यों भेजे? इसके पीछे भूपेंद्र सिंह की क्या मंशा थी। फिलहाल ये जांच का विषय है।

Story Loader