
Symbolic Image.
इटावा की एक युवती की दोस्ती आगरा निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों लगभग एक साल से एक दूसरे से बात कर रहे थे। दो महीने पहले युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर आगरा बुलाया और उसे एक होटल के कमरे में ठहराया। होटल के कमरे में युवक युवती से लगातार संबंध बनाता रहा। एक दिन युवती ने युवक से जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक अभद्रता करने लगा। युवती होटल से चीखते हुए बाहर निकली और पुलिस बुला ली। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
24 जुलाई की रात में युवती ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया और पूरे मामले की जानकारी दी। युवती पुलिस को सड़क पर रोते हुए मिली। पुलिस को दिए गए बयान में युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर होटल भूमि रेजीडेंसी निवासी विभोर राजपूत से हुई। आरोपी युवक ने ही उसे होटल में ठहराया और वह कमरा नंबर 303 और 209 में रुकी। युवती दो महीने पहले आगरा आई थी। इस दौरान आरोपी विभोर राजपूत ने उससे कई बार संबंध बनाए। उसे शादी का झांसा दिया। युवती का कहना है जब भी आरोपी युवक का मन करता वह उसके कमरे में आ जाता। एक दिन शादी की बात पर आरोपी युवक ने अभद्रता की और युवती को चरित्रहीन बताया।
पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता ने आरोपों की पुष्टि की। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित विभोर राजपूत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। आरोपित के पिता के ताजगंज इलाके में कई होटल हैं। पुलिस जांच करने होटल गई थी। युवती के वहां रुकने की पुष्टि हुई। आरोपी भी उससे मिलने आया करता था।
Published on:
29 Jul 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
