12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान में चिता जलाने को भी वेटिंग, देखिए आगरा का हाल

- कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर शव दाह ग्रहों पर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी हुई है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Apr 24, 2021

dead body

श्मशान में जल रहीं चिताएं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आगरा। अस्पताल हाउस फुल, मरीजों को जगह नहीं। मरने के बाद शमशान में भी जगह नहीं मिल रही है। आगरा के शवदाह ग्रहों की स्थिति देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा। जहां अपनों की चिता जलाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आगरा के शवदाह ग्रहों का जब जायजा लिया गया तो स्थिति भयावह नजर आई। जहां शमशान में जल रहीं चिताओं की आग ठंडी भी नहीं हो पा रही थी तो दूसरे शव चिता जलने के इंतजार में थे। एक के बाद एक कर शवों को लाइन में रख दिया गया था और परिजन अंतिम संस्कार की बारी आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसा मंजर आपने पहले शायद ही कभी देखा होे। इसके बाद भी यदि लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते तो उनका कोई इलाज नहीं।

यह भी पढ़ें-

भागवत कथा में बनाए गए प्रतीकात्मक कंस को मारने के लिए तड़ातड़ चली गोलियां, कोरोना के नियमों की हुई अनदेखी

ताजगंज शवदाह ग्रह का देखिए हाल

आगरा के ताजगंज स्थित शवदाह ग्रह पर जायजा लिया गया तो वहां चारों ओर चिताएं जल रहीं थीं। बाहर कई शव रखे हुए थे। उनकी परिजन अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए। विद्युत शवदाह गृह पर महज पांच बजे तक 62 टोकन बांटे जा चुके थे जिसमें से 26 का अंतिम संस्कार हो चुका था जबकि अन्य को 18-18 घंटे की वेटिंग चल रही थी। ताजगंज शमशान घाट पर आलम यह है कि चिताएं जलाने वाले स्थान कम पड़ गए तो शमशान के पास बने मैदान पर लोगों को अंतिम संस्कार करने पर मजबूर होना पड़ा। विद्युत शवदाह गृह पर 62 और ट्रेडिशनल शमशान घाट पर करीब 32 चिताएं जल रहीं थीं। ताजनगरी में मौत का ऐसा मंजर देखकर आपका कलेजा हिल जाएगा। इसलिए कोरोना से बचाव को लेकर आप सभी को जागरूक होना होगा।

यह भी पढ़ें-

कोरोना के चलते पूर्व मंत्री का निधन, तीन दिन के अंदर पत्नी और बेटी की भी हो चुकी है मौत

घर में रहें सुरक्षित रहें

कोरोना से बचाव को लेकर सरकार से प्रशासन तक सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी और अपने परिवार के लोगों की सलामती के लिए घर पर रहें। जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार भी सुरक्षित रह सकेगा। इसलिए पत्रिका आपसे अपील करता है कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। हो सके तो अनावश्यक रूप से किसी से न मिलें।