आगरा। गांधी जयंती के अवसर पर धनौली स्थित बाल श्रमिक विद्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष ने बाल श्रमिक विद्यालय के बच्चों को बापू के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार देश को बापू ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलाई। इस अवसर पर बच्चों को बापू के बताये गये मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय शर्मा, राहुल शर्मा, बाल श्रमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पिंकी जैन, हेमलता, हरी सिंह आदि मौजूद रहे।