
Ganga dussehra 2018
आगरा। गंगा दशहरा आज है। आज के ही दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। भागीरथ के प्रयासों में मां गंगा पृथ्वी के लोक के वासियों का उद्धार करने के लिए यहां आईं थी। इसी कारण आज के दिन गंगा में स्नान करने से हर दुख दर्द दूर होता है। यदि ऐसे में आप गंगा जी स्नान करने नहीं पहुंच पाते हैं, तो घर पर भी गंगा दशहरा का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
घर में करें ये काम
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि यदि आप गंगा जी के घाट पर स्नान करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं, तो चिंता न करें। घर में रखे हुए गंगाजल के पांच ढ़क्कन एक बाल्टी पानी में डालें और हर हर गंगे का जाप करते हुए स्नान कर लें। इसके बाद मां गंगा की शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करें आपको कई गुणा पुण्य की प्राप्त होगी। साथ ही आज के दिन दान, पुण्य के कार्य करें। मीठे जल की प्याउ लगायं, सत्तू वितरित करें, ऐसा करने से आपके जीवन के हर कष्ट दूर होंगे और मां गंगा की कृपा आप पर बनी रहेगी।
ये भी करें
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि जो लोग गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे हुए हैं, वे वहां स्नान से पहले गंगा के घाट की सफाई करें, ऐसा करने से मां गंगा प्रसन्न होंगी और यदि आप वहां गंदगी फैलाते हैं, तो आपके स्नान का कोई फायदा नहीं निकलेगा।
दो बार मिलेगा लाभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि लोंध का साल है, दो ज्येष्ठ होने के कारण इस बार दो गंगा दशहरा मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। दूसरा गंगा दशहरा 22 जून को है, जो लोग आज किसी कारण वश गंगा स्नान करने के लिए नहीं पहुंच पायें हैं, वो 22 जून को गंगा स्नान करके पुण्य लाभ कमा सकते हैं।
ये है पूजन का शुभ मुहूर्त
पूजन का समय 11.22 से 1.38 मिनट तक अति शुभ समय है।
1.38 से 3.53 तक शुभ समय है।
शाम 6.11 मिनट से 8.29 मिनट तक अति शुभ समय है।
Published on:
24 May 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
