23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगाजल की राह में आ रहे रोड़े दूर होना शुरू

मथुरा में पाईप लाइन का काम शुरू, बेर बगीचा स्वामी से मुआवजा तय

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 21, 2018

Gangajal Project, Gangajal Project in Agra, Gangajal Project Pipeline, bjp mla yogendra upadhyay, agra bulandshahar gangajal, water for agra, gangajal water for agra

आगरा। गंगाजल की राह में आ रहे रोड़े अब दूर होना शुरू हो गए हैं। मथुरा में बेर बगीचा स्वामी द्वारा पाईप लाइन न डालने के मामले में निपटारा हो गया है। डीएम मथुरा द्वारा आगरा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय को अवगत कराया गया है कि मुआवजा राशि पर बेर बगीचा स्वामी से सहमति हुई है और पाईप लाइन डालने का काम शुरू हुआ है। विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश विधान मण्डल सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त समिति के साथ आगरा और मथुरा का दौरा कर गंगाजल प्रोजेक्ट में आ रहे व्यवधानों का भौतिक निरीक्षण किया था। समिति के सभापति रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में मथुरा में बेर के बगीचा स्वामी शैलेन्द्र द्वारा पाईप लाईन कार्य में व्यवधान के संदर्भ में जिलाधिकारी मथुरा को तलब कर वार्ता की गई।

तीन दिन में ही निकला हल
जिलाधिकारी मथुरा को आठ दिन में इस मसले का हल निकालने के लिए समिति ने कहा था। जिसके तीसरे दिन जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा ने विधायक योगेन्द्र उपाध्याय को फोन पर वार्ता कर अवगत कराया कि बेर बगीचा स्वामी से मुआवजे के मामले का निपटारा हो गया है और पाईप लाईन डालने का काम शुरू करा दिया है। बता दें कि समिति 22 जनवरी तक गंगाजल प्रोजेक्ट के दौरे पर ही है। 23 जनवरी को लखनऊ पहुंचेगी, 24 जनवरी को दौरे की रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा करेगी और उसके बाद वन विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर विकास के प्रमुख सचिव (तीनों प्रमुख सचिव) को तलब कर एक ही छत के नीचे (वन विभाग एवं जल निगम) भूमि हस्तान्तरण विवाद का समाधान और साथ ही टीटीजैड क्षेत्र होने के कारण सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन पेड़ कटान मामले के समाधान के लिए एडवोकेट जनरल द्वारा पैरवी की व्यवस्था करेगी। विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा मथुरा में बेर बगीचा स्वामी द्वारा गंगा जल परियोजना में डाला जा रहा रोड़ा दूर हो गया है। यह विधानसभा समिति के दौरे का सार्थक पहलू है। मेरा मानना है कि विधानसभा समिति का दौरा कराने का मेरा निर्णय सही रहा। शीघ्र ही अन्य दोनों मामलों को भी निपटाया जायेगा। ताकि गर्मी से पूर्व आगरा की जनता को गंगाजल मिल सके ।

ये रहे हैं समिति में मौजूद
बृजक्षेत्र सहमीडिया प्रभारी केके भारद्वाज ने बताया कि दशकों से पेयजल संकट के लिए जूझ रहे आगरा को गंगाजल परियोजना के द्वारा पेयजल की व्यवस्था जल्द कराने के लिए विधायक योगेन्द्र उपाध्याय के आमंत्रण पर विधानसभा समिति के सभापति रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में समिति के सदस्य विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, अनिल पाराशर, ब्रजेश प्रजापति, कपिल अग्रवाल, जटाशंकर त्रिपाठी, करणसिंह पटेल, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, हीरालाल यादव आदि ने गंगाजल परियोजना क्षेत्र का दौरा किया।