
जिला जेल आगरा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। गैंगरेप के आरोपी ने जेल के अंदर गमछे से गला कसकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सीढ़ियों की कुंडी के सहारे लटका मिला। आरोपी 29 मार्च को झरना नाला पर हुई गैंगरेप की घटना का आरोपी था और 2 अप्रैल से जेल में बंद था। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है।
यह भी पढ़ें—
यह था मामला
घटना 29 मार्च 2021 की है। झरना नाला के रास्ते से विवाहिता अपने पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी। एत्मादपुर हाईवे पर झरना नाला के जंगल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने दंपत्ति को रोक लिया था। धमकी देकर जंगल में ले गए और वहां पति को बंधक बना विवाहिता से गैंगरेप किया था। मामले में पीड़िता ने शाहदरा निवासी गौरीशंकर उर्फ गौरी, मोनू और योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें—
2 अप्रैल को भेजा था जेल
जिला जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि शाहदरा एत्मादुद्दौला निवासी योगेश कुमार पुत्र विजय कुमार को थाना एत्मादपुर पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार करके दो अप्रैल 2021 को जिला जेल भेजा था। वह डबल स्टोरी बैरक नंबर आठ में बंद था। सोमवार रात बंदी योगेश कुमार ने बैरक की छत पर जाने वाले सीढ़ियों के गेट की कुंडी से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। जेल के बंदी रक्ष ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बंदी के जेल में फांसी लगाने की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
30 Jun 2021 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
