29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘घटिया आजम खान’ रोड का नाम बदल कर किया गया ‘श्री अशोक सिंघल मार्ग’, मेयर बोलें-बदलते रहेंगे नाम

आगरा के मेयर नवीन जैन के अनुसार, सड़क का नाम बदलने का निर्णय सिंघल को सम्मानित करने के लिए लिया गया था, जिनका जन्म 1926 में घटिया आजम खान रोड स्थित एक घर में हुआ था।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Nitish Pandey

Dec 20, 2021

ashok-singhal-road.jpg

आगरा. राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के नाम पर आगरा में घटिया आजम खान रोड का नाम बदलकर 'श्री अशोक सिंघल मार्ग' कर दिया गया है। सितंबर में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान सड़क का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया था। कुछ महीने पहले आगरा में 'मुगल रोड' का नाम बदलकर 'महाराजा अग्रसेन रोड' कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : Weather Update: नोएडा-NCR समेत पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

आगरा के मेयर नवीन जैन के अनुसार, सड़क का नाम बदलने का निर्णय सिंघल को सम्मानित करने के लिए लिया गया था, जिनका जन्म 1926 में घटिया आजम खान रोड स्थित एक घर में हुआ था।

बाद में वह पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए और 1981 में विहिप के महासचिव बने। उन्होंने कहा कि अशोक सिंघल ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे भारत में हिंदुओं को एकजुट करके आंदोलन को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। जैन ने कहा कि 'गुलामी के दौर' की याद ताजा करने वाली जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

आगरा में एक मोहल्ले का नाम 'घटिया आजम खां' था। शहर के हरिपर्वत इलाके से सेंट जॉन्स कॉलेज की ओर जाते हुए जीवनी मंडी की ओर बढ़ने पर रास्ते में 'घटिया आजम खां' चौराहा पड़ता था। इतिहासकार बताते हैं कि इस इलाके में पहले एक खूबसूरत घाटी थी। जहां बादशाह अकबर का वजीर मिर्जा अजीज कोका रहता था। अकबर ने उसे खान-ए-आजम का तमगा दिया था। घाटी होने की वजह से इस क्षेत्र का नाम घटिया पड़ा और बाद में घटिया आजम खां।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान, घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर