ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि शहर में गोबर मिलना ही बहुत कठिन होता है। लेकिन गौशाला आदि से इस पूजन के लिए गोबर जरूर लाना चाहिए। आज के दिन बड़े बड़े आयोजन होते हैं, जिसके चलते गोबर की कमी हो जाती है, इसलिए गाय का गोबर थोड़ा स ले लें, उसे भैंस के गोबर में मिलाकर गोवर्धन महाराज का विग्रह बनाएं। अच्छे भाव से पूजा करें, हर मनोकामना पूरी होगी।