25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ही एक ऐसा देश है जहां सबसे अधिक अल्पसंख्यक सुखी: इकबाल हैदर

अल्पसंख्यक आयोग उप्र के सदस्य कुंवर सै. इकबाल हैदर ने सर्किट हाउस में एक भेंट वार्ता की।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 23, 2018

Kunwar Iqbal Haider

Kunwar Iqbal Haider

आगरा। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित किया है और आयोग द्वारा निरन्तर यह प्रयास किया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को मिले। यह विचार अल्पसंख्यक आयोग उप्र के सदस्य कुंवर सै. इकबाल हैदर ने सर्किट हाउस में एक भेंट वार्ता में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां सबसे अधिक अल्पसंख्यक सुखी हैं।


ये हैं योजनाएं
अल्पसंख्यक आयोग उप्र के सदस्य कुंवर सै. इकबाल हैदर ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जिन अभिभावकों की वार्षिक आय रुपये 2 लाख से कम है, उन समस्त छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से निदेशालय स्तर से किया जाता है। जिन छात्र/छात्राओं ने 50 प्रतिशत अंक से विगत परीक्षा उत्तीर्ण की हो ऐसे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। आगरा में अल्पसंख्यक वर्ग में 4406 छात्र/छात्राओं की धनराशि रुपये 3,86,28,572 खाते में अन्तरित कर दी गई है।

पुत्रियों की शादी के लिए दी गई बड़ी धनराशि
अल्पसंख्यक आयोग उप्र के सदस्य कुंवर सै. इकबाल हैदर ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी योजनान्तर्गत आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पीएफएमएस प्रणाली से पात्र आवेदको को लाभान्वित किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में रु 56,460 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रु 46,080 प्रतिवर्ष से कम की आय वाले आवेदक पात्र हैं। इस योजनान्तर्गत विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आय 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों को शादी हेतु अनुदान अनुमन्य है, प्रति पुत्री शादी अनुदान हेतु धनराशि 20,000 रुपये देय हैं। आगरा में वर्ष 2017-18 में पोर्टल पर प्रदर्शित 34 आवेदकों को 6,80,000 की धनराशि उनके खातों में पीएफएमएस के माध्यम से अन्तरित की गयी है।