13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रबी फसलों के बीज पर अनुदान बढ़ाया गया, कृषि उत्पादन आयुक्त ने की घोषणा, तो खिले चेहरे, देखें तस्वीरें

रबी की फसल की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर आयोजित हुई गोष्ठी में पहुंचे, कृषि उत्पादन आयुक्त

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 15, 2018

Production Commissioner

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर इस गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने आयुक्त परिसर में लगायी गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Production Commissioner

कमिश्नर आगरा अनिल कुमार नें कृषि उत्पादन आयुक्त का स्वागत किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर व संवेदनशील है।

Production Commissioner

सरकार की मंशा व नियत साफ है। उन्होंने किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बने तथा किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ, बिजली कनेक्शन व पैमाइस आदि में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।

Production Commissioner

उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के हित के लिये चलायी गयी है, न कि बीमा कम्पनियों के हित के लिये, इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अक्षम्य होगा। प्रमुख सचिव कृषि नें कहा कि सरकार द्वारा रबी फसलों के बीज पर अनुदान को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।

Production Commissioner

किसान अपनी उत्पाद को देश के किसी भी मण्डी में बेंच सकते हैं। उन्होंने किसानों से कलस्टर में खेती करने को कहा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल अवशेष न जलायें। इससे उनके स्वास्थ्य, खेती तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।