12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जश्न में डूबे भाजपाई

गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 18, 2017

bjp celebration

bjp celebration

आगरा। गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। शाहगंज रुई की मंडी चौराहे पर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा की जीत पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। जैसे ही रुझानों में भाजपा को जीत के बहुमत की ओर कार्यकर्ताओं ने बढ़ता देखा, वे रुई की मंडी चौराहे पर एकत्र होना शुरु हो गए। मिष्ठान वितरण और ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।

भाजपा और पीएम मोदी की जीत
भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी प्रीति उपाध्याय भी खुद को रोक नहीं सकी, भाजपा की जीत पर वह जमकर झूमीं। बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि यह जीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की जीत है। कांग्रेस ने लोगों को जाति के नाम पर बांटने की असफल कोशिश की, जनता ने इसे सिरे से नकार दिया है। सुनील कर्मचंदानी ने कहा कि दो और प्रांतों में भाजपा की सरकार ने साबित किया है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार कर रही है।

काटा गया केक
इसके बाद भाजपा के झंडे के रंग का केक काटा। सभी को मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर विधायक पत्नी प्रीति उपाध्याय, हेमंत भोजवानी, पार्षद अनीता खरे, शाहगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जग्गी, संजय अग्रवाल, ललित कर्मचंदानी, ओमप्रकाश उर्फ इल्ली भाई, विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कर्मचंदानी, आशीष पाराशर, मनोज वर्मा, जय प्रकाश धर्मानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -

गुजरात और हिमाचल के ताजा रुझान से पूर्व अखिलेश यादव ने खोली भाजपा की पोल

गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम पर कांग्रेसियों की प्रतिक्रिया

प्रमुख उद्योगपति ने कहा- दहेज बहुत अच्छी प्रथा, देखें वीडियो

BREAKING: प्रोपर्टी डीलर के पुत्र से सरेराह लूट, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

गुजरात और हिमाचल के रुझान का ताजा हाल, भाजपाइयों में खुशी की लहर, जश्न की तैयारी

थाने से चंद कदमों की दूरी पर डकैती, परिजनों को बनाया बंधक