15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजराती बोले, यदि यूपी वाले बिगड़े तो हम कहां जाएंगे, इसलिये की ये खास अपील… देखें वीडियो

आगरा में रहने वाले गुजराती परिवारों से पत्रिका टीम ने चर्चा की, तो यहां के गुजराती बोले ये बेहद निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिये।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 09, 2018

Gujarati statemnet

Gujarati statemnet

आगरा। गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितम्बर को नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार हुआ। इसके बाद छह जिलों में हिन्दी भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा भड़क उठी। उत्तर प्रदेश के लोग अपने जिलों को लौट रहे हैं। आगरा के भी बड़ी संख्या में लोग वापस आ गये, लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या किसी एक घटना की वजह से इस तरह पूरे समाज पर हिंसक होना सही है। आगरा में रहने वाले गुजराती परिवारों से पत्रिका टीम ने चर्चा की, तो यहां के गुजराती बोले ये बेहद निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिये।

ये भी पढ़ें - गुजरात से पलायन कर रहे उत्तर भारतीय, कपड़ा व्यापारी ने मुख्यमंत्रियों को दिखाया आइना

ये बोले गुजराती
लक्ष्मीराम पंड्या ने बताया कि वे गुजरात के हैं और 300 वर्षों से आगरा में रह रहे हैं। गुजरात में आना जाना लगा रहता है। लक्ष्मीराम ने बताया कि यूपी में बहुत अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि गुजराती बहुत गलत कर रहे हैं। यदि यूपी वालों ने हमारे साथ ऐसा किया, तो हम कहां जायेंगे। हमारी सारी जमीन जायदाद तो यहीं पर है। ये हमें रखेंगे अपने पास। प्रियकांत ने बताया कि काफी समय से यहां रह रहे हैं। निदंनीय कार्य है, हम सभी यहां बड़े आराम से रह रहे हैं, ऐसे ही वहां भी लोगों को रहने देना चाहिये।

ये भी पढ़ें - दलितों की राजधानी और भाजपा के गढ़ में शिवपाल करने जा रहा सबसे बड़ा टोटका

गोकुलपुरा में रहते गुजराती
आगरा शहर के गोकुलपुरा (राजामंडी) में गुजराती परिवार रहते हैं। यहां पर गुजराती गली के नाम से इनका क्षेत्र प्रसिद्ध है। यहां के रहने वाले वृद्ध गुजराती प्रियकांत ने बताया कि आगरा में गुजरातियों का इतिहास 300 वर्ष से भी अधिक पुराना है। गोकुलपुरा में गुजरातियों के इष्टदेव श्री हाटकेश्वर महादेव का मंदिर भी है। गोकुलपुरा के अलावा अब ये परिवार पूरे शहर के अलग-अलग क्षेत्र भी बस गये हैं। गुजाराती परिवारों की कुल संख्या 85 है।

ये भी पढ़ें - SC ST Act: फिर होने जा रही महापंचायत, इस बार आर-पार की लड़ाई, जानिये क्या हुआ फैसला