
lord vishnu
आगरा। यदि व्यक्ति की कुंडली में गुरू कमजोर स्थिति में हो तो उसके कार्य नहीं बनते, शादी में अड़चनें आती हैं, पैसों की तंगी रहती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि यदि गुरू को मजबूत करना हो तो कुछ कामों को गुरुवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वर्ना ग्रह और कमजोर होता है। ज्योतिषाचार्य से जानते हैं गुरूवार के दिन क्या करें और क्या न करें।
न धोएं सिर
डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि इस दिन सिर धोने, बाल कटवाने, शेविंग करने व नाखून आदि काटने से परहेज करना चाहिए। इससे धन संबन्धी परेशानियां आती हैं, साथ ही उन्नति बाधित होती है।
घर की गंदगी के काम से परहेज
घर की सामान्य सफाई करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन खासतौर पर इस दिन सफाई व धुलाई आदि न करें। अधिक भारी भरकम कपड़े जो कभी कभार धोए जाते हैं, उन्हें गुरुवार के बजाय किसी अन्य दिन धोएं। घर का कबाड़ बाहर न फेंकें। गंदगी वाले किसी भी काम से इस दिन परहेज करें। इससे बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा आदि प्रभावित होती है।
ये काम जरूर करें
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी संपन्नता के प्रतीक हैं। गुरुवार के दिन इनका पूजन करने से बृहस्पति की कमजोर स्थिति मजबूत होती है। ऐसा करने से परिवार में धन धान्य की कमी नहीं रहती। पति पत्नी के रिश्ते में मिठास बढ़ती है। घर में संपन्नता बनी रहती है, दरिद्रता दूर हो जाती है और पारिवारिक क्लेश खत्म हो जाते हैं। पूजन के लिए लक्ष्मी नारायण की फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। उन्हें गुड़ चने का भोग लगाएं और बृहस्पति की कथा का पाठ करें। इसके अलावा गाय को आटे की लोई में हल्दी, गुड़ व चने की दाल रखकर खिलाएं।
Published on:
31 Oct 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
