
UP Weather Update
Weather Live Update: प्रदेश में तेज बारिश के सिलसिले पर अब थोड़े दिनों के लिए रूकावट हो सकती है। एक बार फिर बारिश का सिलसिला कब चालू होगा, इसपर कोई नया अपडेट अभी नहीं आया है। हल्की बारिश से ही मौसम की विदाई संभव नज़र आ रही है। जबकि कई दिन लगातार हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया था।
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के आसार न के बराबर है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन झमाझम बारिश और बिजली गिरने की संभावना नहीं है। बीते दिनों मूसलाधार बारिश ने जो आम जनता को गर्मी और उमस से राहत दी थी। आगामी दिनों में तेज बारिश न होने के कारण आम लोगों को गर्मी जरूर परेशान कर सकती है। प्रदेश में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगर 27 अगस्त की बात करें तो आज के दिन कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है न ही बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद है। एक दो जगहों पर बारिश व बौछारें पड़ सकती है।
28 अगस्त को भी यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है। केवल हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई गई है।
सामान्य रहेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस दौरान कहीं भी तेज बारिश और बादल गरजने या बिजली गिरने की संभावना नहीं है। इस दिन भी अधिकतर जगह मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है।
30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश बौछार पड़ने की उम्मीद है। इसी तरह 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा तो पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
Published on:
27 Aug 2023 06:31 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
