
Bajrang Dal
आगरा। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर और कश्मीर से धारा 307 हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खून से पत्र लिखा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ये पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। पत्र के माध्यम से नाराजगी प्रकट की गई है, कि अब तक अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर कदम आगे नहीं बढ़ाए गए हैं।
ये भी पढ़ें -
इस मासूम की मौत के बाद परिजनों ने उठाया ऐसा कदम, जिसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है
ये लिखा पत्र में
बजरंग दल के सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर के साथ तमाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खून से एक पत्र लिखा है।इस पत्र को बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा और जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा। इस पत्र में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग की गई, साथ ही साथ अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की गई। कार्यकर्ताओं ने इस पत्र में धारा 370 हटाने, गौ हत्या पर पूरी तरीके से लगाम लगाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें -
आंदोलन की चेतावनी
बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने ऐलान कर दिया है कि जब तक अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण नहीं होगा तब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करते रहेंगे और केंद्र सरकार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते रहेंगे। ज्ञापन के जरिए जिला प्रशासन से मांग की है कि जनपद आगरा में हो रही गौ हत्या पर जिला प्रशासन प्रभावी कार्रवाई करे और गौ हत्या करने वाले लोगों को रासुका के तहत जेल भेजा जाए।
ये भी पढ़ें -
इंग्लैंड में भागदौड़ भरी जिंदगी से तनावमुक्ति का ये खास मंत्र देंगे होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पारीक
Updated on:
16 Apr 2018 05:48 pm
Published on:
16 Apr 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
