स्पर्श का बड़ा महत्व है। वह भी ऐसी दुनिया में जहां दूरियां लगातार बढ़ रही हैं। होली अवसर देता है कि आप हम साथ आएं। एक समाज बनाएं। बिना रंग और भंग के तो होली होती ही नहीं और जब होली के जोश, उमंग, हुड़दंग और अबीर-गुलाल में साहित्य से जुड़े लोगो की रचनाओं का रस घुल जाता है तो माहौल ही बदल जाता है।